Social media went into overdrive after Joe Biden beat Donald Trump in the US Presidential Elections to become the 46th President of the United States of America. The battle was a crunch one and on Saturday it was declared that the Democrat will now be the President replacing Trump. Former India cricketer Virender Sehwag – who is known for his hilarious tweets was at it again to make the most of the occasion.
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर अपने मजाकिआ अंदाज के लिए जाने जाते हैं, अपने ट्वीट में सहवाग मजाकिया ट्वीट करके फैन्स का दिल जीतते रहते हैं. अब सहवाग ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को लेकर भी ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जो बाइडन से हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद सहवाग ने ट्रंप की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में जो बातें लिखी है वो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
#USElectionResults2020 #DonaldTrump #VirenderSehwag